पाकिस्तान की ये हसीनाएं करेंगी आतंकवाद से मुकाबला , पाकिस्तान में चरमपंथियों से मुकाबला करने को पहली बार महिलाओं की भर्ती की गई है। सिंध की सरकार ने 40 महिलाओं की पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग में भर्ती की। ये आतंकवाद-रोधी विभाग के साथ-साथ रैपिड रिस्पांस फोर्स में शामिल की गई हैं।

पाकिस्तान की ये हसीनाएं करेंगी आतंकवाद से मुकाबला

डॉन न्यूज ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि चयनित महिलाएं न सिर्फ बड़े शहरों बल्कि ग्रामीण पृष्ठभूमि की हैं। इनका चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षण के जरिए हुआ। इन्हें पाकिस्तान सेना छह महीने का प्रशिक्षण देगी। विभिन्न परीक्षाओं, साक्षात्कार और चिकित्सकीय जांच के बाद कुल 1,507 अभ्यर्थी चयनित की गईं। राष्ट्रीय पुलिस ब्यूरो के अनुसार, पाकिस्तान में 3.91 लाख पुलिसकर्मियों में महज 5,731 महिलाएं हैं।

पाकिस्तान की ये हसीनाएं करेंगी आतंकवाद से मुकाबला

इसके बाद ये कांस्टेबल के रूप में पुलिस बल का हिस्सा बनेंगी। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में अखबारों में दिए गए विज्ञापन के बाद कांस्टेबल पद के लिए कुल 50,562 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। फिजिकल टेस्ट में 30,821 ने हिस्सा लिया।

No more articles