फेसबुक ने अपने दूसरे प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की साझेदारी से एक नया फीचर लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से फेसबुक ने नए क्लिक टू व्हाट्सऐप बटन को अपने प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया है। इससे विज्ञापनदाता व्हाट्सऐप के करीब एक अरब यूजर्स से कनेक्ट हो पाएंगे।

आपको बता दें कि, फेसबुक के दो अरब से ज्यादा यूजर्स है। कंपनी ने टेकक्रंच को बताया कि वह इस फीचर को धीरे-धीरे लागू कर रही है, जिसे पहले उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया के ज्यादातर देशों में लॉन्च किया जाएगा।

फेसबुक के प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर, पंचम गज्जर के हवाले से कहा गया, ‘ज्यादातर लोग पहले से ही छोटे व्यवसायों के साथ संचार के लिए वहाट्सऐप का प्रयोग कर रहे है। यह संपर्क में रहने का तेज और आसान तरीका है।’

उन्होंने कहा, ‘फेसबुक विज्ञापनों पर क्लिक-टू-वहाट्सऐप बटन जोड़ने से व्यवसायों के लिए अब लोगों को अपने प्रोडक्ट से जोड़ने में आसानी होगी।’ फेसबुक ने कहा कि वर्तमान में 10 लाख से ज्यादा पेजों ने अपने पोस्ट्स में वहाट्सऐप नंबर जोड़े है।

No more articles