जानिए पुराने 500 व 1000 के नोटों से क्या करने वाली है सरकार । केंद्र सरकार के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने के फैसले के बाद एक सवाल सबके मन में है कि पुराने नोटों का क्या होगा। आरबीआई भी अब बैन हो चुकी करंसी को दोबारा मार्केट में नहीं लाएगा। ऐसे में आरबीआई के लिए इसे रखना भी एक बड़ी समस्या है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी के चलते 500 और 1000 रुपये के 23 बिलियन नोट बैंकों के पास आएंगे।
लेकिन एक नई रिपोर्ट के अनुसार रिजर्व बैंक की केरल यूनिट ने पुराने नोटों को हार्डबोर्ड बनाने की फैक्ट्री में भेजा है।फैक्ट्री में इन नोटों के बारीक-बारीक कतरनें की जाती है और इसे लुगदी में बदल दिया जाता है। इसके बाद 95 फीसदी लकड़ी के लुगदी के साथ पांच फीसदी नोटों की लुगदी को मिलाकर हार्डबोर्ड बनाए जाते है।
1 2