कैबिनेट मीटिंग में अब मोबाइल की ‘नो इंट्री’: केंद्र सरकार

कैबिनेट मीटिंग में अब मोबाइल की 'नो इंट्री': केंद्र सरकार

source

कैबिनेट मीटिंग में अब मोबाइल की ‘नो इंट्री’: केंद्र सरकार, आज के दौर में मोबाइल फोन हर किसी की जरूरत बन चुका है। मोबाइल फोन की आदात इस कदर है कि कोई भी अपने फोन के बिना कही नही जा सकता, फिर चाहे वह आम इंसान हो या कोइ नेता, लेकिन हाल ही में केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन से जुड़ा एक अह्म फैसला लिया है। दरअसल केंद्र सरकार ने कैबिनेट और दूसरी कई तरह की महत्वपूर्ण बैठको में मंत्रियों के मोबाइल फोन लाने पर पाबंदी लगा दी है।

सरकार ने यह फैसला इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की हैकिंग और जासूसी के खतरे को देखते हुए लिया है। इसके अलावा मंत्रियों को मोबाइल के इस्तेमाल में सावधानी बरतने का भी सुझाव दिया गया है। गौरतलब है कि सरकार की ओर से इस तरह का फैसला पहली बार सामने आया है कि बैठकों में मंत्रियों को मोबाइल फोन लाने पर पाबंदी लगा दी गई है। इससे पहले मंत्रियों को मोबाइल फोन लाने की अनुमति थी, लेकिन बैठक के दौरान फोन को स्विच ऑफ करने या साइलेंट मोड पर रखना होता था।

1 2
No more articles