जल्द आरबीआई लाएगी दो हजार के नोट

जल्द आरबीआई लाएगी दो हजार के नोट

जल्द आरबीआई लाएगी दो हजार के नोट । आपके हाथ में अब तक सबसे बडा नोट एक हजार का होता था लेकिन अब जल्द ही आपके हाथ में दो हजार का नोट भी आने वाला है। जानकारी के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया दो हजार रुपये का नोट जारी करने की तैयारी में है। दूसरी ओर कई विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार को बड़े नोट पर रोक लगानी चाहिए, इससे काले धन पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

भारत में करेंसी नोट और सिक्‍कों की छपाई व ढलाई सिक्‍यूरिटी प्रिंटिंग एंड माइनिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की आठ इकाइयों में की जाती है। यह वित्‍त मंत्रालय के अधीन कार्यरत सार्वजनिक कंपनी है। एसएमपीसीआईएल की मध्‍य प्रदेश के देवास और महाराष्‍ट्र की नाशिक यूनिट में देश की कुल करेंसी नोट का 40 फीसदी हिस्‍सा छपता है। एसएमपीसीआईएल की मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और नोएडा यूनिट में सिक्‍कों की ढलाई की जाती है।

1 2 3
No more articles