अब Google से करे ओला और उबर कैब बुक

अब Google से करे ओला और उबर कैब बुक । आपने अक्सर देखा होगा कि जब लोगों जल्दी में कही जाते है तो वो ओला और उबर कैब बुक कर के चले जाते है लेकिन इसका लाभ सिर्फ वो ही उठा पाता है जिसके स्मार्टफोन में ओला और उबर कैब का ऐप होता है। लेकिन भारत में अब लोग अपने स्मार्टफोन से ओला और उबर सीधे गूगल सर्च से बुक कर सकते हैं। गूगल ने इसकी घोषणा की है। उपभोक्ता इसके लिए मोबाइल सर्च ब्राउजर के जरिए गूगल सर्च एप से निर्देश और मीनू से सवारी सेवा विकल्प चुन सकते हैं।

गूगल के कार्यक्रम प्रबंधक, संकेत गुप्ता ने कहा, “इसके साथ ही उपयोगकर्ता अपने मोबाइल पर गूगल सर्च के परिणामों के जरिए दूसरे अनुमानित टैक्सी किरायों को देखने, आर्डर करने और जानने में समक्ष हो जाएंगे।”

1 2
No more articles