बाप रे ! अब ऐप से लगेगा भूकंप आने का पता

बाप रे ! अब ऐप से लगेगा भूकंप आने का पता । आपने अक्सर देखा होगा की जब कही भूकंप आता है तो इससे भारी तबाही हो जाती है। भूकंप की चेतावनी को देखते हुए वैज्ञानिकों एक स्मार्टफोन ऐप विकसित किया था जो बड़े काम का साबित हुआ है। साल के शुरू में लांच इस ऐप ने अब तक करीब 400 भूकंपों का पता लगाया है। शोधकर्ताओं के अनुसार, इससे लोगों को खुद को सुरक्षित करने का पर्याप्त समय मिल सकता है। इस ऐप को अब तक करीब 2.2 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है।

अब माईशेक ऐप का उन्नत वर्जन भी आ गया है। इसके जरिये और जल्दी अलर्ट मिल सकता है। आपको बता दें कि, माईशेक ऐप को कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है। यह ऐप सतह के नीचे भूकंप की गतिविधि की पहचान कर आंकड़े सिस्मोलाजिकल लैब भेजता है। इसका मकसद उन इलाकों के यूजरों को धरती के कांपने से पहले चेतावनी भेजने का है।

1 2
No more articles