भारतीय सेना ने पहली बार LoC क्रॉस कर आतंकियों का किया सफाता, बौखलाया पाक
भारत के उरी में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस साल ये दूसरी बार है कि आंतकियों ने भारतीय सेना के कैंप को निशाना बनाया। पाकिस्तान के इस कायराना हरकत का जवाब देने के लिए पहली बार भारतीय सेना ने LoC को पार किया और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया।
डीजीएमओ रणवीर सिंह ने यह तो नहीं बताया कि आर्मी ने कितने आतंकी मार गिराए लेकिन माना जा रहा है कि सर्जिकल कमांडो स्ट्राइक में कुल 38 आतंकी मारे गए। 5 आतंकी कैम्प्स को भारी नुकसान पहुंचा। इस दौरान हुई क्रॉस फायरिंग में पाकिस्तान आर्मी के भी 2 सैनिक मारे गए। भारत के इस एलान के बाद सकते में आए पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं। हम अमन चाहते हैं। भारत इसे हमारी कमजोरी न समझे। बता दें कि 45 साल में छठी बार ऐसा हुआ है कि हमारी सेना ने सीमाओं से परे जाकर ऐसी साहसिक कार्रवाई की है।
डीजीएमओ ने क्या किया खुलासा।