मोमबत्ती को जलाने के लिए होगी स्मार्टफोन की जरुरत

मोमबत्ती को जलाने के लिए

मोमबत्ती को जलाने के लिए होगी स्मार्टफोन की जरुरत। तरह-तरह के बल्ब और एलईडी बाजार में आने के बाद भी मोमबत्तियों का आकर्षण कम नहीं हुआ है। यही वजह है कि एक अमेरिकी कंपनी ने असली मोमबत्तियों को ही स्मार्ट बनाने का तरीका खोज लिया है। कंपनी लुडेला ने मोमबत्ती को स्मार्टफोन की मदद से जलाने और बुझाने की तकनीक विकसित की है।

कंपनी ने मोमबत्ती को खास तरह के स्मार्ट खोल में तैयार किया है। यह स्मार्ट खोल ही एक एप के द्वारा मोमबत्ती को आपके स्मार्टफोन से जोड़ता है। स्मार्ट खोल में बैटरी लगी होती है, जो स्मार्टफोन का इशारा पाते ही मोमबत्ती को जला या बुझा देती है। आप इस तरह की कई मोमबत्तियां एक साथ अपने घर में रख सकते हैं और उन्हें अपने स्मार्टफोन से नियंत्रित कर सकते हैं।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles