निक्सन की ये बातें शायद बिल्कुल सही हैं। ट्रंप कह चुके हैं कि इराक में सत्ता परिवर्तन कराना और इसमें शामिल होना अमेरिका के हित में नहीं है। निक्सन लिखते हैं, ‘मैं हालांकि खुद सद्दाम को बिल्कुल नापसंद करता हूं, लेकिन मेरे मन में उनके लिए काफी सम्मान भी है।
इतने लंबे समय तक इराक की सत्ता को सफलतापूर्वक संभाले रखना बहुत शानदार उपलब्धि है।’ सद्दाम के बारे में बताते हुए निक्सन ने लिखा, ‘सद्दाम ने एकबार मुझसे कहा था, ‘मुझसे पहले इराक में बस कलह और बहसबाजी होती थी। मैंने ये सब खत्म करके लोगों को अपनी बातों से सहमत कराया।’