मेदांता की एयर एंबुलेंस बैंकॉंक के पास दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत , गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस सोमवार को बैंकॉक के पास आग लगने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एयर एंबुलेंस के पायलट की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पांच लोगों को लेकर जा रही एयर एंबुलेंस आग लगने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
The Air Ambulance of Medanta Hospital with five member crew caught fire and crashlanded near Bangkok. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 6, 2017
घायलों को सेना के हेलीकॉप्टर के जरिये बैंकॉक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें दो चिकित्सक भी शामिल हैं। हादसे में पायलट अरुनाशका नंदी की मौत हो गई, जबकि डॉक्टर शैलेंद्र और डॉक्टर कोमल का आईसीयू में इलाज चल रहा है। दो अन्य को मामूली चोट आई है।
अधिक जानने के लिए अगली स्लाइड क्लिक करें