ईराक के लिए सद्दाम हुसैन ही सही थे- निक्सन, पूर्व अधिकारी CIA, 2003 में अमेरिका द्वारा इराक पर किया गया आक्रमण आज भी एक विवादास्पद मुद्दा बना हुआ है। अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी जगह राष्ट्रपति पद संभालने जा रहे डॉनल्ड ट्रंप के बीच भले ही दूर-दूर तक कोई समानता नहीं हो, लेकिन दोनों इराक पर एक जैसा सोचते हैं। ओबामा और ट्रंप दोनों ही मानते हैं कि अमेरिका को इराक पर हमला नहीं करना चाहिए था।
आज मध्यपूर्व में जो अशांति और हिंसा की हालत है, इसका कारण बहुत हद तक इराक पर अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा किया गया हमला और इसके बाद वहां बनी अव्यवस्था है। इस हमले के बाद यहां अलग-अलग समुदायों के बीच की फांस बढ़ती गई और अब पूरा इराक और सीरिया इस भीषण हिंसा से जल रहा है। इस पूरे क्षेत्र की जो हालत है, उसे देखते हुए यहां आने वाले दिनों में अमेरिका की बड़ी भूमिका के कयास लगाए जा रहे हैं। इराक में तो अमेरिका अभी भी मौजूद है, लेकिन सीरिया से वह दूरी बनाए हुए है।