नोटबंदी कुछ भी नहीं, एक ऐसा देश जो जारी करेगा ई-करेंसी , भारत में जहां सरकार नोटबंदी के जरिए काले धन पर अंकुश करने की कोशिश में लगी हैं, वहीं स्‍वीडन का सेंट्रल बैंक रिक्‍सबैंक ई-करेंसी जारी करने पर विचार कर रहा है।

रिक्‍सबैंक के डिप्‍टी गर्वनर सीसिलिया स्‍काइंग्‍जली ने बुधवार को इस फैसले के बारे में मीडिया को बताया। उनके मुताबिक अब कैश का इस्‍तेमाल बहुत कम हो गया है इसलिए इस प्रपोजल पर विचार चल रहा है। कुछ सालों में नोटों के प्रयोग में काफी गिरावट आई है। अगर आंकड़ों की बात करें तो बैंक नोट स्‍वीडन के जीडीपी का 1.5 प्रतिशत हैं जबकि 1950 में ये अनुपात करीब 10 प्रतिशत था।

1 2
No more articles