भारत के भय से पाकिस्तान ने उत्तरी शहरों की सभी उड़ानें की रद्द। उड़ी हमले के बाद भारत के तेवरों से डरे पाकिस्तान ने अपने उत्तरी शहरों की उड़ानें रद कर दी हैं। इस बाबत नागरिक विमानन प्राधिकरण ने “वायु यातायात प्रतिबंध” जारी किए हैं। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र के गिलगिट एवं स्कादरू तथा खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल की उड़ानें रद्द कर दीं।
सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) के प्रवक्ता गिलानी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। खबरें हैं कि पाकिस्तान सीमा पर युद्धक विमानों को तैनात कर रहा है। उसे डर है कि उड़ी के आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में कहीं भारत उस पर हमला न कर दे। गिलानी ने ट्वीट में कहा है, कि नागरिक विमानन प्राधिकरण (सीएए) के निर्देशों के अनुसार उत्तरी क्षेत्रों के ऊपर वायु यातायात बुधवार को बंद रहेगा।
आगे पढ़िए-