पाकिस्तान को उस वक्त करारा झटका लगा जब अमेरिकी कांग्रेस नें पाकिस्तान को मिलने वाले एडवांस फाइटर विमान एफ-16 के मुद्दे को, पाकिस्तान में बढ़ रही आतंकवादी गतविधि के चलते रद्द कर दिया।
और वो झटका और करारा हो गया होगा जब अमेरिकी डिफेंस सेक्टर की सबसे बड़ी उत्पादक लॉकहीड मार्टिन जो एफ-16 फाइटर विमान बनाती है,उसने एफ-16 ब्लॉक 70 के उत्पादन के लिए भारत को चुनने कि इच्छा जताई है।
लॉकहीड मार्टिन का मानना है कि भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों कि जरुरत भी पुरी की जा सकेगी अगर भारत में उत्पादन शुरु हो गया तो।
उन्होंने न सिर्फ अपने विमान भारत में बनाने की इच्छा जताई है बल्कि भारत में निर्मित विमानों को भी निर्यात में मदद देने की पेशकश की है।
भारत के लिए ये एक सुन्हरा मौका है क्योंकि भारत तेजस के इलावा भी एक और स्वदेशी विमान बनाने की इच्छा रखता है। हालॉकी इस पर फैसला आना अभी बाकी है।