पाकिस्तान पर की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 100 से ज्‍यादा बार सीजफायर उल्‍लंघन कर चुके पाकिस्‍तान ने सीमा पर तनाव बरकरार रखने के लिए एक और चाल चली है। अब उसने जम्‍मू में भारत के साथ लगती 190 किलोमीटर अंतरराष्‍ट्रीय सीमा (इंटरनैशनल बॉर्डर) पर आर्मी की तैनाती बढ़ा दी है। पहले जहां बॉर्डर स्थित आउटपोस्‍ट्स और कैंपों की निगरानी आमतौर पर पाकिस्‍तानी रेंजर्स द्वारा की जाती थी, उसका जिम्‍मा अब पाक आर्मी को दे दिया गया है।

बॉर्डर सिक्‍यॉरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने रेंजर्स के बदले आर्मी की तैनाती के पाकिस्‍तान के कदम को नोट किया है। बीएसएफ और सरकार के शीर्ष सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्‍तानी आर्मी ने रेंजर्स के पोस्‍टों पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती की है। इसके साथ ही पाकिस्तान की सेना और बीएसएफ आमने-सामने आ गए हैं।

1 2 3
No more articles