अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी बेटी का पीछा करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। यूएस अथॉरिटी ने इस शख्स को पड़का है। इस शख्स का नाम जैर निलटन कार्डसो है। और कार्डसो पर पूर्व राष्ट्रपति की बड़ी बेटी का पीछा करने का आरोप है।
सीक्रेट सर्विस के ऐजेंट ने बताया कार्डसो को मनोवैज्ञानिक समस्या है। उसे जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मालिया ओबामा उस समय दुनिया भर की मीडिया में छा गईं थीं, जब उन्होंने सनडांस फिल्म फेस्टिवल में डकोटा ऐक्सेस पाइपलाइन के खिलाफ होने वाले आंदोलन में हिस्सा लिया था। मालिया ने जनवरी में देश के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए परिवार के साथ छुट्टियों पर जाने से मना कर दिया था।
निलटन कार्डसो ने पूर्व में मालिया ओबामा के पीछे वाइट हाउस में भी घुसने की कोशिश की थी। एक कार्यक्रम के मौके पर कार्डसो ट्रिबेका ऑफिस के चौथे फ्लोर पर पहुंच गया। यहां ओबामा की बेटी एक इंटर्न के तौर पर काम करती है। कार्डसो ने इस दौरान ओबामा से शादी करने की इच्छा जताई।