नवजात बच्ची के पेट में दो बच्चे और पल रहे हों तो इसे आप क्या कहेंगे। कुदरत का चमत्कार या फिर को हार्मोनल परेशानी? हांगकांग एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक बच्ची के पेट के अंदर दो भ्रूण और पल रहे थे।

इस मामले ने बच्ची के माता-पिता और डाक्टर्स सभी के होश उड़ा दिए। बच्ची के जन्म होते ही डॉक्टरों को लगा कि बच्ची के पेट के अंदर ट्यूमर है। फिर इसकी जाँच करायी गई और जाँच के बाद पाया गया कि ये बच्ची 8 से 10 हफ्ते की प्रेग्नेंट थी और अंदर 2 और बच्चे जन्म ले रहे थे।

डॉक्टर्स ने बताया कि अगर बच्चे के साथ ऐसी स्थिति हो जाती है, तो इसे साइंस की भाषा में कंडिशन को-फेट्स (भ्रूण) इन फेटू कहा जाता है। डॉक्टर्स के मुताबिक यह 50 लाख बच्चों में एक बच्चा ऐसा पैदा होता है।

No more articles