बमाको:एएफपी: माली में एक सैन्य अड्डे पर सशस्त्र समूह के हमले में 17 जवानों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इस हमले को ‘आतंकवादी हमला’’ बताया है।माली के रक्षा मंत्री टीमैन हुबर्ट कुलीबली ने कल कहा, ‘‘मृतकों की संख्या बढ़ गई है। हमने 17 जवानों को खो दिया है और 35 अन्य घायल हैं।’’ अधिकारियों ने पहले 12 जवानों के मारे जाने की घोषणा की थी।कुलीबली ने इस हमले को ‘आतंकवादी हमला’ करार दिया लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि इसके पीछे किसका हाथ है।

Mali-hotel-update

हालांकि पूर्व में, नामपाला में सैन्य शिविर पर हुए बंदूकधारियों के हमले की जिम्मेदारी जातीय पेउल समुदाय ने ली थी जो अपना नाम नेशनल अलायंस फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ पेउल आइडेंटिटी एंड रीस्टोरेशन ऑफ जस्टिस (एएनएसआईपीआरजे) बताता है।समूह ने कहा कि उसने आठ जवानों की हत्या कर दी और 11 अन्य को घायल कर दिया। वह दो ट्रकों एवं पांच पिकअप ट्रकों को चुराकर ले जाने में भी सफल रहा।एएनएसआईपीआरजे के एक शीर्ष नेता सिडी सिस्से ने कहा, ‘‘यह स्वयं के बचाव में किया गया हमला था।’’ उसने बताया कि समूह के तीन सदस्य भी घायल हो गए।

No more articles