सबसे कम वजन के बच्चे का लीवर ट्रांसप्लांट , दिल्ली के जाने माने हास्पिटल में 2.1 किलो के बच्चे का सफल लीवर ट्रांसप्लांट करने में सफलता मिली है। डॉक्टरों का दावा है कि दुनिया में पहली बार सबसे कम वजन के बच्चे की सफल सर्जरी की गई है। इसके लिए डॉक्टरों की टीम ने पहले वर्चुअल सर्जरी की। इस सफलता के बाद नाइजीरिया के डेविड का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है। इससे पहले जापान में सबसे कम वजन के बच्चे की सफल सर्जरी की गई थी, जिसका वजन 2.45 किलो था। डॉक्टर सोइन ने कहा कि देश में इससे पहले सबसे कम चार किलो वजन के बच्चे में यह सर्जरी की गई थी, जो सफल रही थी।
लीवर काम नहीं कर रहा था: मेदांता मेडिसटी के डॉक्टरों ने सर्जरी को सफल बनाया है। पीडिएट्रिक गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर नीलम मोहन ने कहा कि डेविड का लीवर फेल हो चुका था। बोन मैरो भी काम नहीं कर रहा था, वह मुश्किल से जिंदा था। जांच में पता चला कि वह जन्म से ही हेमोक्रोमेटोसिस से पीड़ित था, जो एक एबनॉर्मल मेटाबॉलिक डिसऑर्डर का शिकार था। इसकी वजह से उसके लीवर में काफी आयरन जमा हो गया था और उसके लीवर ने काम करना बंद कर दिया।