भलाई करना अच्छी बात है, लेकिन कभी कभी भलाई करना जान को आफत डाल देता है। चिड़ियाघर में घूमते हुए लोगों को साफ़ साफ यह हिदायत दी जाती है की वे जानवरों की पास ना जाएँ यह घातक हो सकता है। लेकिन लोगों को अच्छी बातें समझ में कहाँ आती हैं। आज हम आपको एक वीडियो दिखने वाले हैं जिसमें एक बच्चे को मछलियों को खाना खिलाना भारी पड़ गया। लड़के का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल भी हुआ है।
हालांकि यह वीडियो कहां का है यह अभी तय नहीं हो पाया है। वीडियो में आप देख सकते है कि एक छोटा बच्चा मछलियों को खाना खिला रहा है। इन मछलियों का आकार काफी छोटा है और सब यहां से वहां तैर रही हैं। बच्चा एक छोटी मछली लिए लेटा हुआ और उसका हाथ पानी में है। तभी अचानक एक बड़ी मछली पानी से निकल आती है, और उस बच्चे के हाथ से मछली लेने के साथ साथ उसका हाथ भी खाने के कोशिश करती है। हालांकि सौभाग्य से बच्चा तुरंत अपना हाथ पीछे खींच लेता है।