9 नहीं बल्कि 17 महीनों से प्रेग्नेंट यह महिला। चीन की एक महिला 9 नहीं बल्कि ने 17 महीनों से प्रेग्नेंट होने का दावा किया है। ये मज़ाक नहीं बल्कि सच है चीन के हुनान की रहने वाली वांग शी, इन दिनो अपनी 17 महीने की प्रेग्नेंसी के कारण चीन की खबरों में छाई हुई हैं। वांग का कहना है कि वो फरवरी 2015 में प्रेग्नेंट हुईं और नवंबर में उनकी डिलिवरी की डेट थी लेकिन डॉक्टर्स ने प्लेसेंटा पूरी तरह से डेवलप ना होने की बात काही और डिलिवरी से रोक दिया था।
ये भी पढे: कुशीनगर में जन्मा अनोखा बच्चा, डॉक्टर भी हुए हैरान
वांग ने बताया कि 14 वें महीने तक डॉक्टर्स प्लेसेंटा के अंडर-डेवलप होने की बात करते रहें और ऑपरेशन से इनकार कर दिया। लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान उसे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई और अब 18 महीने इंतेजार के बाद अब वह डिलिवरी के लिए तैयार हैं।
वांग ने अपने दावों को सही साबित करने के लिए अस्पताल के डॉक्युमेंट्स भी दिखाये हैं। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिलिवरी की स्थितियां नहीं बनी और न ही डिलिवरी हुई।
ये भी पढे: 13 साल के स्टूडेंट ने 24 साल की टीचर को किया प्रेग्नेंट!
इसके साथ ही वांग का ये भी दावा है कि वो अब तक 30 से ज्यादा बार चेकअप करा चुकी है और इस पर करीब हजार पाउंड खर्च कर चुकी है।