वैजाइना में ड्रायनेस आने के ये है कारण

वैजाइना में ड्रायनेस आने के ये है कारण

वैजाइना में ड्रायनेस आने के ये है कारण । बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं को कई तरह की शारीरिक समस्यां होने लगती है। उनमे से एक योनि की समस्या भी होती है। वजाइना का शुष्क होना एक आम बात होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय में महिलाओं में एस्ट्रोजन का उत्पादन नहीं होता। सर्विक्स पर वजाइनल मॉइस्चर बनता है जिससे वजाइना नम रहती है। यह बहुत ज़रूरी है क्योंकि इससे डेड सेल हट जाते हैं और वजाइना स्वस्थ रहता है। इससे वजाइनल इन्फेक्शन भी नहीं होता।

जो वजाइना की शुष्की से पीड़ित होते हैं उन्हें सम्भोग या पेशाब करते वक़्त, एक्सरसाइज करते वक़्त या सामान्य समय भी जब वह बैठे या खड़े रहते हैं तो  काफी पीड़ा, खुजली और जलन होती है। इससे महिला की सामान्य गतिविधियों पर भी असर पड़ता है।

इतना सहने के बाद भी महिला किसी से इस बारे में खुल कर बात करने से शर्माती है। तो आइए आज हम आपको बताते है कि वजाइना में शुष्की के क्या कारण हो सकते है।

1 2 3
No more articles