अक्सर बस या ट्रेनों सीट को लेकर हंगामा करते हुए लोगों को आपने देखा होगा। लेकिन क्या कभी किसी फ्लाइट में पैसेंजरों को इस तरह से हंगामा करते देखा है। जी हाँ मुंबई से भोपाल आ रही एक फ्लाइट में उपद्रवी यात्रियों ने इस कदर उत्पात मचाया कि फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर दो घंटे तक रोकना पड़ा। इनका ये हंगामा पूरे रास्ते जारी रहा जिसकी वजह से भोपाल पहुंचने पर एयरपोर्ट अधिकारियों को इन यात्रियों को जांच के लिए रोकना पड़ा।
हंगामें के दौरान फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने ट्वीट कर बताया कि विमान नियमों को ताक पर रख कर कुछ यात्रियों को लेने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर रुकी हुई थी। ये यात्री एक विमान में सवार एक बड़े समूह का हिस्सा था जो किसी शादी में शरीक होने जा रहे थे। इस समूह के साथी, जो पहले से विमान में मौजूद थे, ने अधिकारियों को धमकी दी कि अगर उन्होंने उनके साथियों के लिए विमान नहीं रोकी तो वे सभी उतर जाएंगे।