हैदराबाद के हिमायतनगर में एक ट्रैफिक पुलिस वाले का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने स्कूटी सवार शख्स से रिश्वत ली और उसे जाने दिया। सामने आई ट्रैफिक पुलिस की ये तस्वीर वहां मौजूद सिद्धार्थ वर्मूला नाम के शख्स ने अपनो मोबाइल फोन में कैद कर ली। सिद्धार्थ ने सिर्फ शूट किया साथ ही इस वीडियो को हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक पेज पर डाल दिया। वहीं, हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस को इस पोस्ट पर टिप्पणी करने में पूरे 24 घंटे लग गए। उसके बाद हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस पोस्ट पर लिखा गया कि आरोपी पुलिसवाले को बर्खास्त कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट पहने स्कूटी चला रहे एक आदमी को रोकता है, लेकिन थोड़ी देर तक दोनों के बीच कुछ बातचीत होती है और फिर स्कूटी सवार उसे कुछ रुपये देता है। पैसे जेब में रखते ही पुलिस वाला स्कूटी सवार को वहां से जाने देता है। गौर करने वाली बात ये है, इस वीडियो के फ्रेम में कम से कम तीन अन्य ट्रैफिक पुलिस वाले भी नजर आ रहे हैं, लेकिन किसी को भी इस बात की भनक तक नहीं लग पाई।

देखें वीडियो

No more articles