युवकों को दबंगई दिखाना एक महिला पुलिस पर काफी भारी पड़ गया है। उसे अंदाजा नहीं था कि युवकों की कार में चढ़ी ब्लैक फिल्म हटाने को लेकर इतना बवाल होगा। दरअसल कार सवार युवकों को दरोगा ने रास्ते में रोक लिया। पुलिसवाले ने कहा कि एक शख्स ने उन युवकों की शिकायत की है। इस दौरान महिला दरोगा उषा सोमवंशी कार में चढ़ी ब्लैक और फिल्म हटाने लगी। जब एक युवक ने साथी खुद फिल्म निकालने के लिए कहा तो वह उसे हड़का कर दूर कर दिया। वह कार पर चढ़ी सारी फिल्म को एक-एक करके उतारने लगी। कार चला रहे एक युवक ने आरोप लगाया कि सोमवंशी ने उसे मारा है।

युवकों ने इस पूरी घटना की वीडियो बनाकर इसे फेसबुक बर डाल दिया। इस वीडियो को अब तक 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। युवकों की शिकायत पर महिला पुलिस को चौकी प्रभारी से हटाकर सीएसपी जबलपुर अटैच किया है। डुमना चौकी प्रभारी उषा सोमवंशी ने कहा कि उन्हें एक फैमिली ने सूचना दी थी कि कुछ युवक उनके साथ छेड़छाड़ और गाली-गलौज कर रहे थे। जिसके कारण कार को रोककर जांच की गई थी। सभी कारों में ब्लैक फिल्मे लगीं हुईथीं, जिन्हें हटाने पर कार सवार पुलिसकर्मियों से छिना झपटी करने लगे थे, जिसके कारण उन पर सख्ती की गई थी।

No more articles