ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने पर सरकार देगी इनाम

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने पर सरकार देगी इनाम । सरकार नोटबंदी के बाद ऑनलाइन लेनदेन को बढ़ावा दने की कोशिश में जुटी है। अब वही केंद्र सरकार ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने वाले जिलों को ईनाम देने का एलान किया है। इस बारे में नीति आयोग के सीईओ, अमिताभ कांत ने कहा है कि सरकार ने सीधे जिलाधिकारियों और पंचायतों से संपर्क किया है। इस स्कीम के तहत प्रत्येक दो डिजिटल ट्रांजैक्शन पर जिला प्रशासन के खाते में 10 रूपए डाले जाएंगे।

इसके अलावा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के मामले में जिन 10 जिलों का प्रदर्शन सबसे बेहतर होगा उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से डिजिटल पेमेंट चैंपियंस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। अमिताभ कांत ने कहा कि लोगों को नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताना और उसें सिखाना जरूरी है। ऐसे में नोटबंदी देश के लिए बड़ा मौका है।

1 2
No more articles