इ़ज़राइल के राष्ट्रपति को हुआ भारत के जुगाड़ से प्यार , मुझे भारत के जुगाड़ से प्यार हो गया है। मैंने यहां आकर एक नए शब्द जुगाड़ के बारे में सुना। मैं अपने इजरायली दोस्तों से भी यही कहता हूं कि मुसीबत से निकलने का सही समाधान जुगाड़ ही है। जुगाड़ ही वह रास्ता है जिसे आप सोचते हैं और उसके बाद उस पर काम करते हैं। कल्पना कीजिए कई ओर से परेशानियों के बीच शांति की तलाश में एक छाेटा सा राष्ट्र इजरायल जुगाड़ के रास्ते ही पूरी दुनिया में छाया है। यह कहना है इजरायल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन का।
रविवार को सीआईआई एग्रोटेक के उदघाटन अवसर पर इजरायली राष्ट्रपति ने कहा कि भारत व इजरायल मिलकर मेक इन इंडिया एंड मेक विद इंडिया के साथ न केवल अगली पीढ़ी का भविष्य संवार सकते हैं बल्कि पूरे विश्व में चमत्कार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा अपनी सुरक्षा के बारे में चिंतित रहने वाले इजरायल को भारत ने ही सिखाया है कि आज की दुनिया में सबसे बड़ी चुनौती खाद्य सुरक्षा है। एग्रोटेक के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि स्मार्ट इंडिया,डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया की पहल से भारत विश्व की आधुनिक आर्थिक शक्ति बनेगा। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में इजरायल की आधुनिक टेक्नाेलॉजी की मदद से भारत दूसरी हरित क्रांति ला सकता है।
1 2
No more articles