इस गांव में नगद खर्च करना मना है , गुजरात के साबरकांठा जिले में एक छोटा सा गांव है, जिसका नाम है आकोदरा। इस गांव की खासियत यह है कि यह देश का सबसे पहला डिजिटल गांव है। जहां देशभर के शहरों, कस्बों और गांवों में नोटबंदी के बाद बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। वहीं इस गांव में जैसे नोटबंदी से कोई फर्क नहीं पड़ा है। इस गांव में लोग 10 रुपए का सामान भी खरीदने जाते हैं तो फोन पर एक साधारण टेक्स्ट मैसेज से भुगतान कर देते हैं।

बता दें कि साबरकांठा जिले का यह गांव अहमदाबाद से सिर्फ 90 किमी की दूरी पर है। अकोदरा में 24 घंटे वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है और इसे देश का पहला डिजिटिल विलेज कहा जा रहा है। इस गांव को डिजिटल बनाने में एक प्राइवेट बैंक की बड़ी भूमिका है। बैंक ने करीब एक साल पहले इस गांव में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था।

एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, इस मैसेज में भुगतान पाने वाले का अकाउंट नंबर और जितना पैसा ट्रांस्फर किया जाना है उसके बारे में जानकारी रहती है। यह मैसेज किसी और को नहीं बल्कि खरीदार सीधे अपने बैंक को भेजता है और फिर आगे का काम बैंक कर देता है।

1 2 3
No more articles