अब किराना स्टोर से भी मिलेंगे नए नोट, जानिए कैसे , नोट बंदी के बाद नकदी के लिए भटक रहे लोगों को पेट्रोल पंपों पर भी नकदी मिलने लगी है। करीब 700 पेट्रोल पंपों पर डेबिट कार्ड स्वाइप मशीन के जरिये नकदी वितरण शुक्रवार को शुरू हो गया। जल्दी ही पड़ोस के किराना स्टोर पर माइक्रो एटीएम से भी नकदी मिलने लगेगी।

पेट्रोल पंपों के जरिये प्रति दिन प्रति कार्ड नकदी देने की सीमा भी इस सप्ताह के अंत तक 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी जाएगी। देश भर में मौजूदा 20,000 पंपों के जरिये नकदी उपलब्ध कराई जाएगी। बैंकों और एटीएम में नकदी के लिए लंबी लाइनों से परेशान लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल पंपों के जरिये नकदी वितरण का फैसला किया था। इन मशीनों के जरिये लोग आसानी से आधार कार्ड दिखाकर पैसा जमा कर सकेंगे और निकाल सकेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि बैंकों और एटीएम में नकदी निकालने के लिए लगी भीड़ छंटने के बाद लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन पसंद करेंगे। सरकार के बयान के अनुसार शुक्रवार शाम चार बजे तक 686 पंपों पर नकदी वितरण शुरू हो गया।

1 2
No more articles