चीन के नकली हीरे भारत में, सावधानी से खरीदें!

चीन के नकली हीरे भारत में, सावधानी से खरीदें!

चीन के नकली हीरे भारत में, सावधानी से खरीदें! चाईना के माल का इन दिनों जोरो से विरोध हो रहा है, लेकिन इस बीच एक ओर चाईना के आइटम का विरोध हो रहा है और वो है चाईनीज हीरा। दरअसल चीन का हीरा जिसे चीनी हीरा कहा जा रहा है गुपचुप तरीके से भारत में बेचा जा रहा है। हालांकि हीरा कारोबारियों ने चीन के इस षड्यंत्र को समझते हुए तकनीकी कार्यप्रणाली की शुरुआत कर दी है।

ये नकली हीरे देखने में बिल्कुल असली जैसे हैं। इतना ही नहीं, हीरे की कसौटी यानी कट, कैरेट, कलर, क्लैरिटी और पॉलिश से इन्हें पहचान पाना आम जौहरी के बस की बात नहीं है। यहां तक कि ये असली हीरों की तरह प्रमाणित भी हैं।

हीरों का परीक्षण करनेवाले की मानें तो जब हीरों का पैकेट इनके पास आता है तो पहले ऑटोमेटिक मेलिंग स्क्रीनिंग के जरिये करीबन 98 प्रतिशत असली हीरा पास हो जाता है। इसके बाद बाकी हीरों की शुद्धता की परख एक-एक कर अलग-अलग मशीनों के जरिये होती है।

1 2
No more articles