गूगल के मुताबिक, इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और अभी तक 10 अरब वीडियो व्यू हो चुके हैं। यूट्यब किड्स ऐप में चार श्रेणियों और एक चैनल में कंटेंट को श्रेणीबद्ध किया गया है।

भारत में इस ऐप को यूज करने वाले लिटिल कृष्णा वीडियो, कैट एंड कीट और अप्पू- द योजिक एलिफेंट और किड्स टीवी तथा चूचूटीवी के पॉपुलर शो देख सकेंगे। यूट्यूब किड्स में पेरेंट्स कंट्रोल भी दिया गया है। इनमें सर्च सेटिंग (सर्च ऑफ करना ताकि बच्चे सर्च में जाकर नए वीडियो ना तलाश सकें), टाइमर (वीडियो देखने की समय सीमा), पासवर्ड और बैकग्राउंड म्यूजिक व साउंड इफेक्ट को बंद करने जैसे कंट्रोल शामिल हैं।

 

 

1 2
No more articles