ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने से अब होंगे भारत से रिश्ते Modified ,  रिपब्लिकन पार्टी की के प्रत्‍याशी डोनाल्‍ड ट्रम्‍प अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति बन गए हैं। उनकी जीत से दुनिया के कुछ देशों में जहां मातम छा गया है वहीं भारत सहित अधिकांश मुल्‍कों में जश्‍न का माहौल बन गया है। ट्रम्‍प के व्‍हाइट हाउस पहुंचने का फायदा भारत को भी होगा। कुछ अमेरिकी विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रम्‍प, चीन और पाकिस्तान को अमेरिका की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता में कटौती करेंगे।

ट्रम्‍प के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से भारत की स्थिति क्या होगी, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने भारत के बारे में क्या बोला और अपने पड़ोसियों के बारे में क्या बोला। अब तक उनके बयान से ऐसा लगता है कि वह भारत-अमेरिका संबंध को एक निश्चित दायरे से बाहर निकालेंगे। वह भारत के साथ बहुत अच्छा संबंध बनाएंगे और जैसा कि वह कहते हैं, भारत के साथ आश्चर्यजनक संबंध बनाएंगे।

अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग जॉब लाने के अपने वादे को ट्रम्‍प पूरा करने की कोशिश करेंगे जिससे चीन का नुकसान होगा और चीन का नुकसान भारत के लिए फायदा होगा।

1 2
No more articles