दिवाली को खास बनाने आ गए मोबाइल एप्स, करें डाउनलोड

दिवाली को खास बनाने आ गए मोबाइल एप्स, करें डाउनलोड

दिवाली को खास बनाने आ गए मोबाइल एप्स, करें डाउनलोड।इस दीपावली को खास बनाने के लिए आप कई तरह के काम कर सकते हैं। रंगोली बनाने, एक-दूसरे को मिठाई खिलाने से लेकर पटाखे और गिफ्ट देने तथा ग्रीटिंग्स भेजने जैसे कई काम आप करते हैं। लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं कई ऐसे मोबाइल एप्स के बारे में जो आपके दिवाली सेलीब्रेशन को और भी मजेदार बना देंगे। ये एप्स एंड्रॉयड तथा आईओएएस के लिए उपलब्ध है। इनमें से ज्यादातर फ्री एप है जिन्हें डाउनलोड कर कई सारे काम कर सकते हैं। अभी दिवाली पूजा के लिए कई एप्स उपलब्ध हैं।

इनमें धनतेरस का महत्व, कथा, विधान, मुहूर्त, दीपावली का मुहूर्त, तैयारी, चौकी, पर्वोपचार, संकल्प, गणपति पूजन, लक्ष्मी पूजन, कलश पूजा, गणेश-लक्ष्मी की आरती और श्रीराम स्तुति जैसे कई ऑप्शंस मौजूद हैं। इनमें वीडियो के जरिए पूजा की विधि भी हैं। यदि आप घर पर बनी मिठाइयों से दिवाली की खुशियों में मिठास घोलना चाहते हैं लेकिन रेसिपीज पता नहीं तो दिवाली रेसिपीज नाम के एप्स डाउनलोड कर सब कुछ जान सकते हैं। इन एप्स में काजू कतली, कोकोनट बर्फी, चॉकलेट बर्फी, बेसन के लड्डू से लेकर कोकोनट रोल, गुलाब जामुन जैसी ढेरों स्वीट डिशेज की रेसिपीज आपको मिल जाएंगी।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles