बच्चों के लिए गूगल का तोहफा, बच्चों वाला यूट्यूब , गूगल की ऑनलाइन वीडियो सर्विस यूट्यूब ने बच्चों के लिए एक यूट्यूब किड्स नाम से एक नई सर्विस शुरू की है। यह ऐप आधारित सर्विस है जो पूरी तरह से मुफ्त है और इसे गूगल प्ले व ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

इसमें बच्‍चों को ध्‍यान में रखते हुए कंटेंट तथा यूजर इंटरफेस बनाया गया है। यूट्यूब किड्स के लिए गूगल ने वीडियो कंटेंट बनाने वाली कई कंपनियों के साथ टाइअप किया है। इस ऐप के एंड्रॉयड और आईओएस वर्जन के इंटरफेस में बड़ी तस्वीरें और बोल्ड आइकन बनाए गए हैं, जिससे बच्‍चों के लिए यह ऐप चलाना आसान हो जाता है। नया ऐप वॉयस सर्च भी सपोर्ट करता है ताकि अगर बच्चे किसी स्पेलिंग को ठीक से ना लिख सकें तो भी उन्हें वीडियो मिल जाए।

1 2
No more articles