ऐसी है पीओके की प्रसाशनिक व्यवस्था, जानिए!

पीओके की प्रसाशनिक व्यवस्था

ऐसी है पीओके की प्रसाशनिक व्यवस्था, जानिए! भारत और पाकिस्तान के बीच सालों से ही किसी ना किसी मुद्दे को लेकर तना-तनी रहती ही है, लेकिन ज्यादातर यह तनाव कश्मीर मुद्दे को लेकर ही हुआ है और हो भी क्यों ना, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग जो है। जैसा कि सभी को पता है कि कश्मीर धरती का सवर्ग कहा जाता है, लेकिन इस सवर्ग की हालात अब वो नही रही जो हमने देखी या सुनी थी। पहले और आज के समय को देखा जाए तो अब कश्मीर काफी बदल चुका है। कश्मीर के कई टुकड़े हो चुके हैं, देखा जाए तो वैध और अवैध रूप से कश्मीर पर 3 देशों की हुकूमत है।

भारत का अभिन्न अंग कहे जाने वाले कश्मीर पर तीन देशों की हुकूमत है। पाक अधिकृत कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। वहीं अक्साई चिन पर चीनी कब्जा है। आज हम आपको बताएंगे पाक अधिकृत कश्मीर यानि पीओके की प्रसाशनिक व्यवस्था के बारे में।

कश्मीर का जो हिस्सा भारत से लगा हुआ था, वह जम्मू-कश्मीर नाम से भारत का एक सूबा हो गया, वहीं कश्मीर का जो हिस्सा पाकिस्तान और अफगानिस्तान से सटा हुआ था, वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहलाया।

1 2
No more articles