इस ब्रा को पहनते ही आपको पता चल जाएगा कि आपको ब्रेस्ट कैंसर है या नहीं , मेक्सिको के 18 साल के एक स्टूडेंट ने एक ऐसी ब्रा डिजाइन की है जिसके जरिए बड़ी आसानी से ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाया जा सकता है। किशोर की इस नई खोज ने उसे ग्लोबल स्टूडेंट ऑन्ट्रप्रनर अवॉर्ड्स में पहला प्राइज जिताया।
इस खास ब्रा में करीब 200 बायोसेंसर्स लगे हुए हैं जो ब्रेस्ट की ऊपरी सतह का पता लगाने के साथ ही ब्रेस्ट के टेंपरेचर, शेप और वेट में होने वाले बदलावों पर भी नजर रखता है।
जूलियन रियो कान्टू ने कहा कि उसकी मां ने ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जो जंग लड़ी उसने उसे इस तरह की ब्रा बनाने के लिए प्रेरित किया। इस बीमारी की वजह से जूलियन की मां के दोनों ब्रेस्ट को ऑपरेट कर हटाना पड़ा था। इस ब्रा को जूलियन ने अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर बनाया है जिसे नाम दिया गया है- ईवा।