दिन में कई बार सेक्स करने से हो सकती है किडनी फेल , शादी के एक महीने के अंदर अगर यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) हो जाए और इसका वक्त पर इलाज न हो तो यह किडनी डैमेज कर सकता है।
हर महीने ऐसी 10 से 12 महिलाएं इलाज के लिए आती हैं। उनमें यूटीई इन्फेक्शन तेजी से फैलने की वजह हनीमून सिस्टाइटिस होता है। ऐसे दो से तीन पर्सेंट मरीजों में किडनी फेल होने तक मामला पहुंच जाता है। डायग्नोसिस के बाद पता चलता है कि किडनी फेल होना अभी शुरू हुआ है। किडनी पर 30 प्रतिशत तक असर हो चुका होता है और पूरी क्षमता से काम नहीं कर पाती तब तक बॉडी में वेस्ट पदार्थ बढ़ता जाता है। ब्लड में केमिकल का बैलेंस खराब हो जाता है।
शादी के बाद बार-बार सेक्सुअल रिलेशन बनाने की वजह से अधिक संख्या में बैक्टीरिया ब्लैडर में पहुंच जाते हैं। इसकी वजह से इस पेशंट को हनीमून सिस्टाइटिस (बार-बार यौन संबंध बनाने से होने वाला इन्फेक्शन) हो जाता है। यह इन्फेक्शन किडनी तक पहुंच गया तोकिडनी फेल होने की नौबत आ गई।