बोल्ड एंड ब्यूटीफुल दिखने के लिए लड़कियां पीने लगी हैं सिगरेट , भोपाल में इन दिनों कई जगहों पर गर्ल्स सिगरेट पीते हुए आसानी से नजर आ जाती हैं। गर्ल्स में स्मोकिंग का ट्रेंड पिछले तीन सालों में बढ़ा है। होटल्स, पब और ओपन प्लेसस पर कही दोस्तों के साथ तो कही अकेले ही लड़कियों को सिगरेट के कश लगाते देखा जा सकता है। इसमें स्कूल से लेकर कॉलेज गोइंग गर्ल्स भी शामिल हैं। डॉक्टर्स का कहना है कम उम्र में स्मोकिंग को लेकर गर्ल्स का यह क्रेज भविष्य में उन्हें बेहद दिक्कत दे सकता है। अचानक से बड़े स्मोकिंग ट्रेंड को लेकर जब नवदुनिया ने गर्ल्स से बातचीत की तो कई ने खुलकर बताया कि वो स्मोकिंग इसलिए करती हैं, क्योंकि वो खुद को बाकियों के मुकाबले स्मार्ट और बोल्ड दिखाना चाहती हैं।

पहले रेग्युलर स्मोकिंग करने वाली रीचा शर्मा ने अब यह आदत छोड़ दी है। वे कहती हैं, स्मोकिंग हानिकारक है यह सभी जानते हैं। लेकिन एक आम धारणा कि स्मोकिंग से टेंशन कम होता है इसके चलते भी गर्ल्स स्मोकिंग करने लगती हैं। दूसरी वजह लाइफ स्टाइल का बदलना भी है। लेकिन गर्ल्स में लड़कों जैसी लत लगने वाली आदत नहीं होती है। वे आसानी से इससे दूर भी हो जाती हैं। जबकि लड़कों के साथ ऐसा नहीं है। वे लाख कोशिश के बाद भी धूम्रपान कम ही छोड़ पाते हैं।

कॉलेज स्टूडेंट रुचि कभी कभार स्मोकिंग करती हैं। बकौल रुचि लड़कियों के स्मोकिंग करने की एक वजह लैंगिक समानता को बढ़ावा देना या वजन कम करने का भी होता है। कोई भी धूम्रपान करने का ऐसा कारण नहीं बता सकता, जिससे लोग सहमत हों, लेकिन यह तनाव बस्टर के रूप में काम करता है। गर्ल्स पहले बंद कमरे में स्मोकिंग करती थी अब ओपन में कर रही हैं। हालांकि वो इसके साइफ इफेक्ट भी जानती हैं।

राजधानी के बड़े पॉन शॉप के संचालक भी इस बात को मानते हैं कि पिछले पांच सालों में भोपाल में गर्ल्स में स्मोकिंग ट्रेंड बढ़ा है। खासतौर से बाहर से आकर पढ़ने वाली गर्ल्स ना सिर्फ ओपनली स्मोकिंग करती हैं, बल्कि शॉप पर भी बेझिझक सिगरेट खरीदती हैं। इस ट्रेंड में इजाफे को इस तरह समझा जा सकता है कि पांच साल पहले जहां एक या दो लड़कियां सिगरेट खरीदती थी,वहीं अब इनकी संख्या प्रतिदिन 20 से 25 के बीच हो चुकी है।

स्टूडेंट अनुजा श्रीवास्तव भी विशेष अवसरों पर स्मोकिंग करती हैं। उनका मानना है कि आज के दौर में खुद को स्मार्ट और बोल्ड दिखाने के लिए गर्ल्स स्मोकिंग करती हैं। स्मोकिंग करने के पीछे गर्ल्स की दूसरी बड़ी वजह लाइफ स्टाइल को ऊंचा दिखाना भी है। अनुजा भी जानती हैं कि यह आदत अच्छी नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि कभी-कभार यह चल जाता है।

No more articles