अब व्हाट्सअप की मदद से किसी भी तरीके की फाइल ई-मेल कर पाएंगे आप , लोकप्रिय मैसेजिंग व्हॉट्सएप यूजर्स के अनुभव को और बेहतर करने के लिए नया फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फीचर के जरिए यूजर्स व्हॉट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ हर तरह के फॉर्मेंट की फाइल शेयर कर सकेंगे। इसे ग्रुप में भी सेंड किया जा सकेगा। माना जा रहा है कि यह व्हॉट्सएप में बड़ा बदलाव होगा।

अभी व्हॉट्सएप के iOS वर्जन पर 128 एमबी, एंड्रायड वर्जन पर 100 एमबी और व्हॉट्सएप वेब पर 64 एमबी तक की फाइल को शेयर कर सकते हैं। गौरतलब है कि यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप के जरिए भी व्हॉट्सएप पर पीडीएफ और डॉक फाइलें सेंड कर सकते हैं। अब SendAnyFile ऐप के जरिए किसी भी फॉर्मेट की फाइल को भेजा जा सकेगा। यह एप Android पर उपलब्ध है।

इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स पीडीएफ, वर्ड, स्प्रेडशीट्स और स्लाइड्स जैसी फाइल को ग्रुप्स और अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर पाएंगे। फिलहाल व्हॉट्सएप इस फीचर का टेस्ट कर रहा है। इसे कब तक जारी किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

No more articles