शिकार करना
शिकार के दौरान किसी न किसी निर्दोष जीव की हत्या होती है, जिसका भविष्य में बुरा परिणाम भुगतना पड़ता है। दशरथ को भी शिकार के दौरान श्रवण कुमार की हत्या करने के कारण शाप मिला था। इसी शाप के प्रभाव से राम के वनवास जाने के बाद दशरथ की पुत्र वियोग में तरस कर मृत्यु हो गई थी। कुछ ऐसी ही कथा पांडवों के पिता पांडु की भी थी।