पता चल गया क्यों टेढ़ा होता है डिश एंटीना , हर बात के पीछे कोई लॉजिक छुपा होता है। अब आपकी घर की छतों पर लगे डिश एंटीना को ही ले लो। इस एंटीना का क्‍या काम है, यह तो आपको पता होगा। लेकिन कभी सोचा है यह एंटीना सीधे न होकर मुड़े हुए क्‍यों होते हैं।

स्‍कूल में आपने कानवेक्‍स और कानकेव लेंस के बारे में जरूर पढ़ा होगा। यही फॉर्मूला डिश एंटीना के लिए भी लागू होता है। डिश एंटीना भी लगभग कानकेव की तरह होता है। कानकेव सर्फेस अंदर की ओर मुड़ा हुआ अर्धगोला होता है।

1 2
No more articles