3जी फोन में ऐसे उठाएं जियो सिम की फ्री वॉयस कॉल का मज़ा

3जी फोन में ऐसे उठाएं जियो सिम की फ्री वॉयस कॉल का मज़ा
3जी फोन में ऐसे उठाएं जियो सिम की फ्री वॉयस कॉल का मज़ा। रिलायंस जियो के सिम लेने के लिये लोगों में काफी होड़ मची हुई है। रिलायंस स्टोर्स और बाकी जहां भी जियो सिम मिल रहे हैं लोगों की लम्बी लाइन वहां देखी जा सकती है। लेकिन ये अॉफर सिर्फ उनके लिए ही फायदेमंद है जिनके पास 4G सपोर्टेड मोबाइल फोन्स हैं। लेकिन अब 3G  मोबाइल यूज करने वाले भी इस अॉफर का लाभ ले सकते है। जी हां इसके लिए आपको सिर्फ इतना करना होगा कि अपने फोन में रिलायंस का एक एप डाउनलोड करना होगा। जिसको बाद आप भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। आइये आपको इस ख़बर की पूरी डिटेल्स देते है। जिओ सिम लेने वाले ग्राहकों को 31 दिसंबर तक फ्री डेटा, वॉयस कॉलिंग और मैसेज जैसी सुविधाएं दी जा रही है। आप इन फ्री सर्विसेज का फायदा तभी उठा सकते हैं जब आपके पास 4जी स्मार्टफोन हो। लेकिन आप नया 4जी फोन खरीदे बिना भी रिलायंस जिओ कॉलिंग कर सकते हैं।
यह एप करना होगा डाउनलोड
रिलायंस जिओ फ्री वॉयस कॉल का फायदा उठाने के लिए आपको Jio4GVoice एप डाउनलोड करना होगा। यह एप एंड्रॉइड फोन्स पर काम करता है। इस एप को JioJoin नाम से लॉन्च किया गया है। यह रिलायंस जिओ का एक डायलर एप है जिससे 4जी कम्पेटेबल फोन के बिना जिओ कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपका फोन जिओफाई डिवाइस से कनेक्ट होना जरूरी है।
आगे की स्लाइड में जानिए कैसे करें इस सर्विस को एक्टिवेट
1 2
No more articles