‘मेलुहा के मृत्युंजय’ पर नही है आधारित ‘शिवाय’ , अमीष त्रिपाठी के उपन्यास ‘मेलुहा के मृत्युंजय’ को काफी पसंद किया गया। ये शिव और सती पर आधारित हैं। अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ नाम से ही लगती है कि यह फिल्म भगवान शिव पर अधारित है। अजय देवगन की ‘शिवाय’ इन दिनों चर्चा में हैं। फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। अजय देवगन ने फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ-साथ प्रोडक्शन और डायरेक्शन का काम भी संभाला है। फिल्म के कई पोस्टर्स के साथ-साथ ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है, लेकिन अभी तक प्लॉट से सस्पेंस नहीं खत्म हुआ है।
कुछ लोगों का कहना है कि ‘शिवाय’ लेखक अमीष त्रिपाठी के शिव पर अधारित उपन्यास पर आधारित है, जो तीन भागों में है। लेकिन अजय देवगन ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है। ‘शिवाय’ ट्रेलर देखकर समझ में आ जाता है कि ‘शिवाय’ आधुनिक युग की कहानी है।