‘मेलुहा के मृत्युंजय’ पर नही है आधारित ‘शिवाय’

‘मेलुहा के मृत्युंजय’ पर नही है आधारित ‘शिवाय’ , अमीष त्रिपाठी के उपन्‍यास ‘मेलुहा के मृत्युंजय’ को काफी पसंद किया गया। ये शिव और सती पर आधारित हैं। अजय देवगन की फिल्‍म ‘शिवाय’ नाम से ही लगती है कि यह फिल्म भगवान शिव पर अधारित है। अजय देवगन की ‘शिवाय’ इन दिनों चर्चा में हैं। फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। अजय देवगन ने फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ-साथ प्रोडक्शन और डायरेक्शन

अजय देवगन का पहनावा भी फिल्म में काफी मॉर्डन नजर आ रहा है। उधर अमीष की ‘मेलुहा..’ प्राचीन काल की कहानी है। इसके किरदारों का पहनावा और दृश्य प्राचीन काल से ही जुड़े हैं। कहानी भी शिव और सती पर अधारित है, जो हम काफी समय से सुनते आ रहे हैं। फिल्म रिव्यूः दो युगों की दास्तान, मिर्जिया अजय देवगन दो लड़कियों से कर रहे रोमांस अमीष के उपन्यास की कहानी शिव और सती की प्रेम कहानी पर आधारित है।

इस उपन्यास में केवल एक ही लीडिंग लेडी नजर आती है। लेकिन ‘शिवाय’ में अजय देवगन दो हीरोइन से रोमांस करते नजर आएंगे। ‘शिवाय’ और ‘मेलुहा’ के जॉनर में है अंतर अजय की ‘शिवाय’ और अमीष के ‘मेलुहा’ के जॉनर में भी अंतर नजर आता है।

1 2 3
No more articles