यह है भारत का पहला डिसेबल्ड ड्राइविंग लाइसेंस पाने वाला शख्स

vikram-agnihotri-indore

कभी आपने सोचा है कि बगैर हाथों के आपकी ज़िंदगी कैसी हो जाएगी? कोई भी काम जब आप अपने हाथों से नहीं कर पाएंगे, तब आपको कैसा महसूस होगा? कुछ अधूरा सा लगेगा न?

आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं विक्रम अग्निहोत्री से जो बगैर हाथों के कार चलाते हैं। 7 साल की उम्र में एक हादसे में दोनों हाथ गंवाने वाले विक्रम, भीड़ भरी सड़कों पर आसानी से कार चलाने का दावा करते हैं और आपको जानकार हैरानी होगी कि विक्रम अपने पैरों की मदद से कार ड्राइव करते हैं।

विक्रम ड्राइविंग लाइसेंस चाहते थे और कानून उनकी राह में बाधा बन रहा था, क्योंकि परिवहन मंत्री का कहना था कि विक्रम का स्पेशल ड्राइविंग टेस्ट लेकर उन्हें लाइसेंस देने पर विचार करेंगे। बगैर हाथों के कार चलाने वाले शख्स विक्रम अग्निहोत्री के ड्राइविंग लाइसेंस की मांग पर आरटीओ संशय में था, क्योंकि इनके हाथ भले न हों लेकिन वे पैरों से कार ड्राइव करते थे।

1 2
No more articles