‘मेलुहा के मृत्युंजय’ पर नही है आधारित ‘शिवाय’

‘मेलुहा के मृत्युंजय’ पर नही है आधारित ‘शिवाय’ , अमीष त्रिपाठी के उपन्‍यास ‘मेलुहा के मृत्युंजय’ को काफी पसंद किया गया। ये शिव और सती पर आधारित हैं। अजय देवगन की फिल्‍म ‘शिवाय’ नाम से ही लगती है कि यह फिल्म भगवान शिव पर अधारित है। अजय देवगन की ‘शिवाय’ इन दिनों चर्चा में हैं। फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। अजय देवगन ने फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ-साथ प्रोडक्शन और डायरेक्शन

‘शिवाय’ एक एक्शन-थ्रिलर है, जबकि ‘मेलुहा’ शिव और सती के पौराणिक प्रेम कहानी की यथार्थवादी संस्करण है। उपन्यास समाज के विभिन्न समुदाय और जातियों की बात करती है, लेकिन ‘शिवाय’ में ऐसा कुछ देखने को अभी तक नहीं मिल रहा है। किरदार भी अलग हैं ‘मेलुहा’ में शिव के दो पुत्रों का जिक्र मिलता है। ये दोनों ही बेहद शक्तिशाली और युद्ध कला में निपुण नजर आते हैं।

लेकिन शिवाय में अजय देवगन के साथ एक बच्ची नजर आ रही है। ये शायद उनकी बेटी हो सकती हैं। काफी किरदार ‘मेलुहा’ और ‘शिवाय’ में अलग नजर आ रहे हैं। अगर शिवाय इस उपन्यास पर आधारित होती, तो मुख्य किरदार फिल्म में जरून नजर आते।

1 2 3
No more articles