आज तक आपने किसी इंसान के मरने के बाद उसकी एफ़आईआर होते तो सुना होगा लेकिन किसी जानवर के मरने पर उनके अपराधियों को जेल पहुंचाने के लिए एफ़आईआर होते हुए शायद ही कहीं सुना होगा। ऐसा ही एक मामला सामने आया है कानपुर से जहां ग्राम प्रधान की जूली नाम की (कुतिया) को गांव के ही कुछ बदमाश लोगों ने जान बूझकर कार से कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बात से नाराज प्रधान ने जूली का पोस्टमॉर्टम कराया और और दबंगों के खिलाफ घाटमपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से पिग फार्म के मालिक दबंग फरार है। वहीं, ग्राम प्रधान के परिवार में दो दिनों से चूल्हा तक नहीं जला है,जूली की मौत से आहत इस परिवार ने उसकी समाधि घर के बाहर बने खेत में बनवाई है।
दरअसल घाटमपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गाँव में रहने वाले ग्राम प्रधान पुत्तन मिश्रा का पशुओ के प्रति अनोखा प्रेम है। उनके परिवार में पत्नी गुड्डी मिश्रा और एकलौते बेटे मुकेश के साथ रहते है। जानकारी के मुताबिक बीते 23 दिसंबर 2016 को गाँव में ही पिग फार्म चलाने वाले विनय शुक्ला और उसके साथी विष्णु ने लहराते हुए कार लाये जब जूली उनको भोकने लगी तो उन्होंने ने कार रोक ली ,इसके बाद उन्होंने जूली पर चढ़ा दी और कुचलते हुए निकल गए। दोनों ही भरपूर नशे में थे विरोध करने पर उन्होंने ने जमकर गाली गलौज किया।