कारोबारी ने कराया 236 जोड़ों का विवाह

कारोबारी ने कराया 236 जोड़ों का विवाह, करवाना चाहते है 1001 बेटियों की शादी । गुजरात के सूरत में रविवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह में 236 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। सुरत में एक कारोबारी ने बेटे और भतीजे की शादी के साथ 236 अनाथ बेटियों का भी विवाह करवा दिया। महेश सवाणी का कहना है कि खुशियां बांटने का इससे अच्छा विकल्प और कुछ नहीं हो सकता है। महेश सवाणी ने कहा कि, इससे रईस लोगों को अच्छा मैसेज मिलेगा कि एक ही विवाह के खर्च में कई शादियां हो सकती हैं।

सबसे पहले 22 दिसंबर को मेहंदी की रस्म हुई, 23 को रास-गरबा और रविवार को फेरे हुए। इन 236 लड़कियों में 5 लड़कियां मुस्लिम समुदाय से थी। एक लड़की किश्चियन तो बाकि हिंदू लड़कियों की शादी हुई, इन सभी के पिता का साया उनके सर से उठ चुका था।

1 2
No more articles