अक्सर रात में सोते समय बड़ी समस्या होती है खर्राटें लेने की। कुछ लोग खर्राटें लेते समय खुद तो आराम से सो जाते हैं लेकिन साथ में सो रहे लोगों की नींद हराम कर देते हैं। लेकिन अब इस समस्या का हल भी निकाल लिया गया है। दरअसल अमेरिका की एक कंपनी ने एक ऐसा स्मार्ट बेड बनाया है जो आपके खर्राटे रोकने और अच्छी नींद के लिए अधिकतम आरामदेह स्थिति के लिए खुद से एडजस्ट हो सकता है।
इस बेड को लॉस वेगास में सीईएस व्यापार शो में स्लीप नंबर ने पेश किया है । यह खुद से एडजस्ट हो सकता है। जिससे दोनों साथियों को पूरी रात आराम से सोने में मदद मिलेगी।
1 2